TodaysNews11/ NEWDELHI; विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे। कोहली ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था।
भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज आगामी टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार होंगे। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगा। वैसे, यह बात आम हो चुकी है कि कोहली जब भी मैदान पर उतरेंगे तो उनके निशाने पर कोई न कोई रिकॉर्ड होगा।