Suzuki की GSX-8S बाइक भारत में जल्द होगी लॉन्च , कीमत 10 लाख जाने फीचर्स  

Suzuki GSX-8S भारत में सुजुकी काफी जानी मानी कॉम्पनियों मे से एक हैं। जो अपनी नई तकनिकियों वाली कार और बाइक भारत में लॉन्च करता आया हैं। और अब सुजुकी ने अपने नए बाइक मॉडल Suzuki GSX-8S को लॉन्च करने का फ़ैसला लिया हैं। इस बाइक की भारत में लॉन्च होने की खबर ने सुजुकी के चाहने वाले काफी उत्साहित कर दिया हैं। इस बाइक का डिजाइन कफी आकर्षक हैं। और इस बाइक को नई टेक्नॉलजी के साथ डिजाइन किया गया हैं। जिससे इस बाइक प्रेमियों को उत्सुकता बढ़ चुकी हैं। इसमे हमने आपको Suzuki GSX-8S Launch Date In India और Suzuki GSX-8S Price in India के बारे में जानकारी दी हैं।

GSX-8S

Suzuki GSX-8S के फीचर्स

Suzuki GSX-8S के फीचर की तरफ नजर डाले तो इसमें कई सारे डिजिटल फीचर हैं जो इसे राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़ावा देते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल फ़्यूल गॉज, टैकोमीटर और स्टैंड अलार्म शामिल हैं। वहीं इसकी सेफ्टी की तरफ नजर डाले तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक/टेल लाइट, पास लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल और किलस्विच के साथ डबल डिस्क ब्रेक्स शामिल हैं।

Category Specification
Power & Performance
Displacement 776 cc
Riding Modes Mode A, Mode B, Mode C
Transmission 6 Speed Manual
Gear Shifting Pattern 1 Down 5 Up
Cylinders 2
Bore 84 mm
Stroke 70 mm
Valves Per Cylinder 1
Compression Ratio 12.8:1
Spark Plugs 1 Per Cylinder
Cooling System Liquid Cooled
Clutch Wet Multiplate
Fuel Tank Capacity 14 litres
Emission Standard BS6 Phase 2
Fuel Type Petrol
Brakes, Wheels & Suspension
Front Suspension Inverted telescopic, coil spring, oil damped
Rear Suspension Link type, single shock, coil spring, oil damped
Braking System Dual Channel ABS
Front Brake Type Disc
Front Brake Size 310 mm
Front Caliper 4 Piston
Rear Brake Type Disc
Rear Brake Size 240 mm
Rear Caliper 1 Piston
Front Wheel Size 17 inch
Rear Wheel Size 17 inch
Front Tyre Size 120/70 – ZR17
Rear Tyre Size 180/55 – ZR17
Tyre Type Tubeless
Dimensions & Chassis
Kerb Weight 202 kg
Seat Height 810 mm
Ground Clearance 145 mm
Overall Length 2115 mm

 

Suzuki GSX-8S के डिजाइन और कीमत

 

Suzuki GSX-8S बाइक के डिजाइन पर बहुत ही ज्यादा काम किया गया है और इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है जिस वजह से ये बहुत ही स्टाइलिश होने वाली है। Suzuki कंपनी द्वारा अभी तक इस Suzuki GSX-8S बाइक की लॉन्चिंग के बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है,लेकिन बाइक बाज़ार में आ रही सूचनाओ के मुताबिक इस बाइक की भारत देश में कीमत ₹10 लाख से ₹11 लाख के करीब होने की संभावना है

Suzuki GSX-8S लॉन्च तिथि

 

भारत में लॉन्च करने की घोषणा तो कर दी हैं, लेकिन अभी यह बाइक भारत में कब लॉन्च होगी इसकी ऑफिसियल तारिक घोषित नहीं की हैं। लेकिन में आपको बतादु की इस बाइक को कुछ दिग्गज मीडिया रिपोर्ट के अनुशार दिसम्बर 2024 में लॉन्च किया जा सकता हैं। लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद यह बाइक भारतीय बाजारों में देखने को मिल जाएगी।

 

ये भी देखे :
Hero Karizma 250 न्यू मॉडल भारत में जल्द होगी लॉन्च ,जाने कीमत
TVS का Raider 125 Flex Fuel बाइक बाजार में जल्द ,जाने कीमत और फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *