Suzuki GSX-8S भारत में सुजुकी काफी जानी मानी कॉम्पनियों मे से एक हैं। जो अपनी नई तकनिकियों वाली कार और बाइक भारत में लॉन्च करता आया हैं। और अब सुजुकी ने अपने नए बाइक मॉडल Suzuki GSX-8S को लॉन्च करने का फ़ैसला लिया हैं। इस बाइक की भारत में लॉन्च होने की खबर ने सुजुकी के चाहने वाले काफी उत्साहित कर दिया हैं। इस बाइक का डिजाइन कफी आकर्षक हैं। और इस बाइक को नई टेक्नॉलजी के साथ डिजाइन किया गया हैं। जिससे इस बाइक प्रेमियों को उत्सुकता बढ़ चुकी हैं। इसमे हमने आपको Suzuki GSX-8S Launch Date In India और Suzuki GSX-8S Price in India के बारे में जानकारी दी हैं।
Suzuki GSX-8S के फीचर्स
Suzuki GSX-8S के फीचर की तरफ नजर डाले तो इसमें कई सारे डिजिटल फीचर हैं जो इसे राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़ावा देते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, डिजिटल फ़्यूल गॉज, टैकोमीटर और स्टैंड अलार्म शामिल हैं। वहीं इसकी सेफ्टी की तरफ नजर डाले तो इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक/टेल लाइट, पास लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल और किलस्विच के साथ डबल डिस्क ब्रेक्स शामिल हैं।
Suzuki GSX-8S के डिजाइन और कीमत
Suzuki GSX-8S बाइक के डिजाइन पर बहुत ही ज्यादा काम किया गया है और इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है जिस वजह से ये बहुत ही स्टाइलिश होने वाली है। Suzuki कंपनी द्वारा अभी तक इस Suzuki GSX-8S बाइक की लॉन्चिंग के बारे में किसी भी तरह की कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है,लेकिन बाइक बाज़ार में आ रही सूचनाओ के मुताबिक इस बाइक की भारत देश में कीमत ₹10 लाख से ₹11 लाख के करीब होने की संभावना है
Suzuki GSX-8S लॉन्च तिथि
भारत में लॉन्च करने की घोषणा तो कर दी हैं, लेकिन अभी यह बाइक भारत में कब लॉन्च होगी इसकी ऑफिसियल तारिक घोषित नहीं की हैं। लेकिन में आपको बतादु की इस बाइक को कुछ दिग्गज मीडिया रिपोर्ट के अनुशार दिसम्बर 2024 में लॉन्च किया जा सकता हैं। लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद यह बाइक भारतीय बाजारों में देखने को मिल जाएगी।