Skoda enyaq iv कार जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानिए इसकी संभावित कीमत और धांसू फीचर्स !

भारत में इस साल Skoda कंपनी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री की तैयारियों में है और इनमें से एक Skoda enyaq iv कार भी है। कहा जा रहा है कि जल्द ही Skoda enyaq iv इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके बाद से इस बात को बल मिला है कि स्कोडा जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारत ला रही है, जो कि प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की होगी। इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किआ ईवी6 जैसी प्रीमिय इलेक्ट्रिक गाड़ियों से होगा। भारत में आ सकती है

Skoda enyaq iv

skoda enyaq iv रेंज और स्पीड जबरदस्त

skoda की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी इनियाक आईवी की सिंगल चार्ज रेंज 565 किलोमीटर तक की हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को महज 6.7 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला सकेंगे। वहीं, चार्जिंग की बात करें तो इसे फास्ट चार्जर की मदद से महज 28 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

skoda enyaq iv फीचर्स की बात करें,

तो ग्लोबल मार्केट में enyaq iv इलेक्ट्रिक कार एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा, डुअल ऑल-डिजिटल डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील से लैस आती है। यूं तो ग्लोबल मार्केट में Enyaq को पांच ट्रिम में पेश किया गया है, जिनमें से बेस मॉडल 400 किलोमीटर तक और टॉप मॉडल 550 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है। हालांकि, भारत में इसके इनमें से किसी एक वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है, जो 77 kWh बैटरी पैक से लैस है और 500 किमी की WLTP रेंज का दावा करता है। रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस ट्रिम में 200 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 310 Nm का पीक टॉर्क मिलता है, जो 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने का दावा करता है।

skoda enyaq iv की कीमत

Skoda Enyaq iV इलेक्ट्रिक कार को फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से अभी इस कार की कीमत और भारत में लॉन्च दिसंबर 2024 में होने की उम्मीद है। लेकिन आधिकारिक जानकारी नही मिली है फिर भी कयास लगाए जा रहें हैं कि इस कार की एक्स शोरुम कीमत लगभग 60 लाख रुपये के आसपास हो सकती हैं।

 

ये भी देखे: MG motor भारत में लॉन्च करेगी MG 3 कार ,जाने तिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *