Samsung Galaxy A16 में शानदार AMOLED डिस्प्ले और बड़ी बैटरी से लैस…….

Samsung Galaxy A16 5G ग्लोबली लॉन्च हो चुका है और भारतीय बाजार में दस्तक देने को तैयार है। इससे पहले कि यह सैमसंग 5G फोन भारतीय बाजार में आता, कंपनी के एक अन्य डिवाइस Samsung Galaxy A16 5G  की डिटेल्स भी इंटरनेट पर लीक हो गई है।  सैमसंग गैलेक्सी ए16 5G स्मार्टफोन की ईमेज, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में बताते है। जिसे आप आगे देख सकते हैं।

Samsung Galaxy A16 5G स्पेसिफिकेशन्स

6.7″ 90Hz Super AMOLED
MediaTek  G99
4GB RAM + 128GB Storage
50MP Triple Rear Camera
13MP Selfie Camera
25W 5,000mAh Battery

Samsung Galaxy A16

Samsung Galaxy A16 DISPLAY

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगी। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 800निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। इस मोबाइल की मोटाई केवल 7.99एमएम तथा वजन 200ग्राम बताया गया है।

Samsung Galaxy A16 प्रोसेसर

 

जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A16 5G फोन मीडियाटेक Helia G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लॉन्च किया जाएगा। इस 8-कोर सीपीयू में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 6 Cortex-A55 कोर तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले दो Cortex-A76 कोर शामिल रहेेंगे।

Samsung Galaxy A16 ओएस

Samsung Galaxy A16 5G एंडरॉयड 14 पर लॉन्च होगा तथा One UI 6.1 पर काम करेगा। यह फोन 6 Android updates के साथ आएगा। यानी नए Samsung Galaxy A16 5G को Android 20 पर भी अपडेट किया जा सकेगा। बता दें कि Galaxy A16 5G फोन भी 6 साल की ओएस अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy A16 मेमोरी

Samsung Galaxy A16 को 4 GB रैम से लैस बताया गया है। हमारा अनुमान है कि Samsung Galaxy A16 5G मोबाइल का बेस वेरिएंट होगा तथा बड़े मॉडल में 6जीबी रैम भी दी जा सकती है। वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन 128जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं स्टोरेज बढ़ाने के लिए इसमें 1TB का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy A16 कैमरा

फोटोग्राफी के Samsung Galaxy A16 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया जाएगा जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5MP Ultra Wide एंगल लेस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP Macro सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A16 5G में 13MP Selfie कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करेगा।

Samsung Galaxy A16 बैटरी

लीक में मिली जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A16 5G फोन को 5,000 एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A16 अन्य फीचर्स

Samsung Galaxy A16 5G फोन IP54 रेटिंग वाला होगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3, Wi-Fi 5GHz और USB 2.0 जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा मनोरंजन के लिए मोटो स्पीकर्स दिए जाएंगे।ये बहुत अच्छा Samsung Galaxy A16 5G है

Samsung Galaxy A16 5G प्राइस

Samsung Galaxy A16 5G फोन के बेस वेरिएंट की कीमत बताई गई है। इस फोन के 4जीबी+128जीबी मॉडल को EUR 199 में लॉन्च किया जा सकता है। यह प्राइस भारतीय करंसी के अनुसार 18,000 रुपये के करीब है। पाठकों को साफ बता दें कि यह फोन भारत में यूरोप की तुलना में काफी सस्ता होगा। इंडिया में इसे 15 हजार के कम में लॉन्च किया जा सकता भी  है।

 

 

आगे देखे : Vivo S12 Pro 5G का new स्मार्टफोन 2025 में होगा लॉन्च….

 

YOU MAY ALSO LIKE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *