Royal Enfield Classic 650 की बाइक्स को देश के साथ-साथ दुनिया में भी बहुत पसंद किया जाता है। कंपनी की अनेकों बाइक्स में Classic 350 की अलग ही साख है। देश के साथ ही पूरी दुनिया अपने बोल्ड और मस्कुलर लुक्स की बदौलत Classic 350 बाइक बेहद पॉपुलर है। फिलहाल कंपनी आगामी Classic 650 पर काम कर रही है। हाल ही में इस बाइक को बिना किसी कवर के स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड की नई और ज्यादा दमदार Classic 650 में क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Royal Enfield Classic इंजन में क्या है नया
नई Royal Enfield Classic 650 में 648cc का वही इंजन देखने को मिलेगा जो कंपनी की अन्य 650cc वाली बाइक्स में देखने को मिलता है। यह इंजन 47 हॉर्सपावर और 52nm तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए इस इंजन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड जब भी क्लासिक 650 लॉन्च करेगी, उसमें खूबियों की भरमार देखने को मिलेगी। इस अपकमिंग मोटरसाइकल में ट्रिपर नैविगेशन, बेहतर और ज्यादा जानकारी देने वाला इंस्ट्रूमेंट पॉड, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई खास फीचर्स होंगे।
कुछ समय पहले खबर आई थी कि रॉयल एनफील्ड ने विदेशों में एक नई मोटरसाइकल की टेस्टिंग शुरू की है, जो कि सुपर मीटियॉर 650 और अपकमिंग शॉटगन 650 से अलग दिखती है। इस पावरफुल मोटरसाइकल में राउंड हेडलैंप, डुअल एग्जॉस्ट, नए डिजाइन की टेललाइट और टर्न इंडिकेटर और टेलिस्कोपिक फॉर्क्स देखने को मिलते हैं।
Royal Enfield Classic की कीमत
भारतीय बाजार में Royal Enfield Classic 650 की कीमत लगभग 3.20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। और लॉन्च Nov 2024 में किसी समय लॉन्च किया जाने वाला है।
ये भी देखे : Hyundai Tucson कार अब नये मॉडल में ,देखे फीचर्स ,प्राइस ,लॉन्च तिथि