सड़क दुर्घटना कार और बस में टक्कर एक महिला शिक्षिका की मौत

Todaysnews11/   बगोदर- हजारीबाग रोड़ विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बिष्णुगढ़ के चलनिया के समीप कार और यात्री बस में हुई टक्कर में बगोदर की महिला शिक्षिका समेत दो पुरुष शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतका में मनीषा सिन्हा की मौत हो गई. जो कि मनीषा सिन्हा बेको उत्क्रमित हाई स्कूल में कार्यरत थी. वही उनके पति धर्मेन्द्र सिन्हा बगोदर सहारा इंडिया में कार्यरत थे. वही इस सड़क दुर्घटना में डोरियो मध्य विद्यालय के फारूक अंसारी और शिक्षिका सुपरना सेन है. जो औरा औंरा स्कूल शिक्षिका हैं. जो घायल हैं. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं……