MG Gloster Facelift का ही अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन है। इसमें पिछले वर्जन से काफी बदलाव दखने हमें मिल सकते है। क्योंकि यह आनेवाली कार कम से कम पिछले कार के मुकाबले 10 से 12 लाख से कीमत ज्यादा है, इसलिए इसके डिज़ाइन और फीचर और मटेरियल में कुछ अपग्रेड तो हमें देखने मिल सकते है।
MG Gloster Facelift इंजन और परफॉर्मन्स –
इस कार का इंजन डिस्प्लेसमेंट 1996cc होनेवाला है। और इसका ट्रांसमिशन सिर्फ एक ऑटोमैटिक ही रहने वाला है। यह कार 4 सिलिंडर के साथ आनेवाली है, और यह कार फ्यूल टाइप डीज़ल में उपलब्ध हो सकती है। इसमें आपको 2.0-lलीटर टर्बो-डीजल का इंजन मिलने वाला है। यह कार 212.55bhp@4000rpm का मैक्स पावर और 478.5Nm@1500-2400rpm का मैक्स टॉर्क पैदा करती है। यह कार SUV टाइप की है। MG Facelift का टॉप स्पीड 177 kmph का मापा गया है। और इसकी सीटिंग कैपेसिटी 7 होनेवाली है। इस MG Facelift 2024 मॉडल का माइलेज 12.04 to 13.92 kmpl का रहने वाला है, यह कंपनी का दावा है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी 75 लीटर तक की है। इसका गियरबॉक्स 8-Speed AT का है, और यह 4WD टाइप की है।
इसके सस्पैंशन की बात करे तो फ्रंट सस्पैंशन डबल-विशबोन सस्पेंशन है, और रियर सस्पेंशन मल्टी-लिंक डबल सस्पेंशन दिया हुआ है। इसकी स्टीयरिंग टाइप आपको इलेक्ट्रिक मिलने वाली है। इस कार को फ्रंट और रियर में दोनों जगह डिस्क ब्रेक दिया गया है। और इसके दोनों आगे और पीछे के टायर की साइज 19 इंच के अलॉय व्हील्स के दिए गए है।
MG Gloster Facelift फीचर्स
MG Gloster Facelift के मुख्य फीचर्स की बात करे तो उसमे हमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एयर कंडीशनर ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते है। कार में आपको बेहतरीन क्वालिटी का 12.28 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, और 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 हाई क्वालिटी स्पीकर्स सबवूफर और एम्प्लीफायर के साथ, जैसे शानदार इंटीरियर में फीचर्स मिलते है। इस कार में आपको बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी मिलने वाला है। साथ में टेकोमीटर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ग्लोव कम्पार्टमेंट, 64 एम्बिएंट लाइट कलर्स और प्रीमियम लेदर, प्रीमियम सीट, जैसे फीचर्स मिलते है।
MG Gloster Facelift सेफ्टी
सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया है, सेफ्टी के तौर पर MG काफी सारे बेहतरीन फीचर्स इस कार में दिए है उसमे शामिल है, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एयरबैग की संख्या – 6 (ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग-फ्रंट, साइड एयरबैग-रियर), कर्टेन एयरबैग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, दिन और रात रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजर वार्निंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, रियर कैमरा, एंटी-थेफ्ट डिवाइस, एंटी-पिंच पावर विंडो, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर सीटबेल्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, 360 व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल है।
MG Gloster Facelift कीमत-
कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू होगी। जिसमे आपको अलग अलग वैरिएंट देखने मिल सकते है। MG Facelift यह कार अक्टूबर 2024 को लॉन्च होने की उम्मीदवाली है।