बिहार में भाकपा माले के दिग्गज नेता को, दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या

TodaysNews11/अरवल; किंजर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम भाकपा माले के नेता सुनील चंद्रवंशी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को इमामगंज-करपी पथ पर कोचहासा गांव के राइस मिल के पास अंजाम दिया गया। हत्या के बाद किंजर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल भेज दिया।

करपी से लौटने के क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों ने रोक कर ताबड़तोड़ चार से पांच गोलियां दाग दी, तीन गोली लगने से करपी थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा निवासी सुनील चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद एसपी राजेंद्र कुमार भील, डीएसपी कृति कमल कमल, हेडक्वार्टर डीएसपी हरीश सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

YOU MAY ALSO LIKE