Todaysnews11; झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जानेवाली झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेट/ JHTET) कंप्यूटर आधारित होने की जगह अब ओएमआर शीट पर होगी। साथ ही इसमें सम्मिलित होने के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं होगी।इसके लिए इसी वर्ष गठित जेट नियमावली में संशोधन (JHTET Exam Pattern Changed) किया गया है। राज्य मंत्रिपरिषद ने इस पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी के साथ झारखंड में 17 वर्ष बाद इस परीक्षा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही आयोग द्वारा इस परीक्षा को लेकर विज्ञापन जारी होगा।
राज्य सरकार ने 17 वर्ष बाद राज्य के विश्वविद्यालयों, अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों (घाटानुदानित अल्पसंख्यक महाविद्यालयों सहित) में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर 21 फरवरी 2024 को अधिसूचना जारी कर जेट परीक्षा नियमावली गठित की थी।उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने नियमावली गठित होने के साथ ही इस परीक्षा के आयोजन को लेकर अनुशंसा झारखंड लोक सेवा आयोग को भेज दी थी। आयोग ने बकायदा सूचना जारी कर यह परीक्षा इसी वर्ष मई-जून में आयोजित किए जाने की जानकारी दी थी।