TodaysNews11; झारखंड के सबसे बड़े त्योहारों में एक करम पर्व की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश की महिलाओं के खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर करेंगे. बाकारो जिले के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ की पवित्र भूमि से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की सौगात देंगे.
45 लाख महिलाओं को मिलेगी 1000-1000 रुपए की सौगात
योजना के तहत पंजीकरण कराने वाली झारखंड की 45 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1000-1000 रुपए की दूसरी किस्त ट्रांसफर करेंगे. अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए हेमंत सोरेन महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त की राशि ट्रांसफर कर चुके हैं.
453.66 करोड़ रुपए महिलाओं के खाते में हुए ट्रांसफर
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में सीएम हेमंत सोरेन अब तक 453,65,97,000 रुपए ट्रांसफर कर चुके हैं. झारखंड की 48,15,048 महिलाओं ने अब तक इस योजना के लिए खुद को निबंधित कराया है. 45,36,597 महिलाओं को सम्मान राशि का लाभ मिलना शुरू हो गया है.
हर महीने की 15 तारीख को खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे
झारखंड सरकार ने हर महीने की 15 तारीख तक हर लाभुक के बैंक अकाउंट में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजने का आदेश दे चुकी है. अगस्त में योजना के लिए आवेदन लेने की शुरुआत हुई. उसी महीने 45.36 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर भी कर दिए गए.
18 से 50 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा लाभ
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश और राज्य मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद अब राज्य की 18 से 20 वर्ष की बेटियों को भी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जोड़ने की पहल शुरू हो चुकी है. निबंधन के बाद इनके खाते में भी पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. पहले 21 से 50 साल की महिलाओं को योजना से जोड़ने का प्रावधान था.