भारत के फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने गिरिडीह में एक ब्रांच का शुभारंभ…

TodaysNews11; आकर्षक और स्टाइलिस्ट हेयर स्टाइल रखने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है। भारत के फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) ने अपनी एक ब्रांच का शुभारंभ गिरिडीह में भी कर दिया है। वैसे तो भारत में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में इनका ब्रांच है। अब इन्होंने ने अपना एक ब्रांच गिरिडीह में भी खोल दिया है।
बरगंडा रोड़ के शिवम क्लिनिक के सामने रामा कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को “द जावेद हबीब सैलून” का उद्घाटन जावेद हबीब (Jawed Habib) व राज्य सभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने फीता काटकर किया है। इस संस्थान के संचालक डॉ राहुल कुमार और विनीत भूषण कांडवे ने कहा गिरिडीह में एक बहुत अच्छे ब्रांड को लाने का काम किया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के हेयर कटिंग, हेयर ट्रीटमेंट, ग्लोबल हाइलाइटर, ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, पेडीक्योर, मैनीक्योर एवं अन्य सभी प्रकार के मेकअप करने की व्यवस्था है। बताया कि महिला और पुरुष दोनों के अलग-अलग पार्ट में सैलून है। इस सैलून की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां जो भी स्टाफ है, वह प्रोफेशनल,ट्रेंड, स्किल्ड और सर्टिफाइड है।

Table of Contents

अब गिरिडीह के लोगों को बड़े शहरों और गिरिडीह से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। संचालक ने यह भी बताया कि अभी एक महीने तक 30% की छूट सभी प्रकार के मेकअप एवं हेयर कटिंग पर दी जायेगी।इस मौके पर अधिवक्ता प्रकाश सहाय, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, अधिवक्ता मिर्जा मुमताज अली, S.D.P.O विनोद रवानी, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, डॉ एस.के. दोकानिया, डॉ शशि भूषण चौधरी, डॉ समीर राज चौधरी, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।

YOU MAY ALSO LIKE