Hero xoom 160 बाजार में जल्द होगी लॉन्च ,जाने release date

Hero की यह पहली एडीवी स्कूटर होगी, इसलिए hero कंपनी के लिए बेहद अहम् हो सकती है। hero ने एक बेहतरीन स्कूटी hero xoom 160 को लॉन्च करने वाली है लेकिन release date के बारे में जानकारी नहीं मिली है। अगर इस hero xoom 160 की बात करे इंजन 156 cc ,सेग्मेंट में लिक्विड-कूल्ड इंजन वाली इकलौती स्कूटर है।वहीं साइड प्रोफ़ाइल लंबे बॉडी पैनल और स्लीक टेल सेक्शन के साथ पूरी तरह से किसी मैक्सी-स्कूटर जैसा है। लेकिन इनकी गुणवत्ता के बारे में अभी हम तय रूप से कुछ बता नहीं सकते हैं।

 

hero xoom 160

hero xoom 160 Features

Hero जल्द ही hero xoom 160 स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाला है, अट्रैक्टिव डिजाइन और शानदार ग्राफिक्स होने के कारण यह स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहा है, इसमें बेहतरीन एडवेंचर राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लंबी विंडस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कीलेस इग्निशन, LED हेडलाइट और टेल लाइट जेसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसमें कंपनी ने बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है।

Hero Zoom160 engine

विशेषता विवरण
इंजन प्रकार एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक
डिस्प्लेसमेंट 156 सीसी
अधिकतम पावर 15.2 PS @ 8,500 RPM
अधिकतम टॉर्क 14 Nm @ 6,500 RPM
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल
बोर x स्ट्रोक 57.3 mm x 60 mm
संकुचन अनुपात 9.2:1
ईंधन प्रणाली फ्यूल इंजेक्शन
कूलिंग प्रणाली एयर कूलिंग
इग्निशन प्रणाली डिजिटल सीडीआई

Hero Xoom 160 Price and release date

Hero Xoom 160 स्कूटर को कंपनी 2024 (संभावित) के अंत तक लॉन्च कर सकती है लेकिन release date के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इसका बढ़िया परफॉर्मेंस होने के कारण इसे एडवेंचर स्कूटर बताया है इसके फीचर्स और इंजन को देखते हुए इसे काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है। यह स्कूटर भारतीय बाजार में 1.03 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के आसपास हो सकती है।

 

ये भी देखे : Honda की पहली 300CC Flex Fuel बाइक लॉन्च ,जाने कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *