Hero की यह पहली एडीवी स्कूटर होगी, इसलिए hero कंपनी के लिए बेहद अहम् हो सकती है। hero ने एक बेहतरीन स्कूटी hero xoom 160 को लॉन्च करने वाली है लेकिन release date के बारे में जानकारी नहीं मिली है। अगर इस hero xoom 160 की बात करे इंजन 156 cc ,सेग्मेंट में लिक्विड-कूल्ड इंजन वाली इकलौती स्कूटर है।वहीं साइड प्रोफ़ाइल लंबे बॉडी पैनल और स्लीक टेल सेक्शन के साथ पूरी तरह से किसी मैक्सी-स्कूटर जैसा है। लेकिन इनकी गुणवत्ता के बारे में अभी हम तय रूप से कुछ बता नहीं सकते हैं।
hero xoom 160 Features
Hero Xoom 160 Price and release date
Hero Xoom 160 स्कूटर को कंपनी 2024 (संभावित) के अंत तक लॉन्च कर सकती है लेकिन release date के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इसका बढ़िया परफॉर्मेंस होने के कारण इसे एडवेंचर स्कूटर बताया है इसके फीचर्स और इंजन को देखते हुए इसे काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है। यह स्कूटर भारतीय बाजार में 1.03 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के आसपास हो सकती है।