TodaysNews11; गोपालगंज जिले के फुलवरिया थानाक्षेत्र के राधागंज के पास भोरे मीरगंज मुख्य पथ पर कामगारों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रॉली पर सवार छह कामगार जख्मी हो गए। उसके बाद आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से सभी को मरछिया देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल कामगारों में मीरगंज थानाक्षेत्र के सबेया मुसहर टोली गांव निवासी कन्हैया राम, हरिनारायण राम, कमल मुसहर, राजा मंडल, लालू राम और शतन राम शामिल हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने चली गई।बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर मीरगंज थानाक्षेत्र के सबेया मुसहर टोली गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर कई कामगार भोरे की तरफ कार्य करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे फुलवरिया थानाक्षेत्र के राधागंज के पास भोरे मिरगंज मुख्य पथ पर पहुंचे, तभी पीछे से साइड लेने के दौरान एक ट्रक ने ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में 12 कामगारों में से छह लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल कामगारों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है।
थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लेकर आई है। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है।