सोना 80 हजार की राह पर,चांदी लखपति बनने की तैयारी में,

TodaysNews11; सोने और चांदी की कीमत ने इस साल ऐसी रफ्तार पकड़ी है, जैसी पहली कभी नहीं पकड़ी थी। त्योहारी सीजन में जहां सोना एक बार फिर से 80 हजारी होने की राह पर है, वहीं चांदी लखपति बनने की तैयारी में है।सोमवार तक की स्थिति में सोना 77 हजार 200 रुपये और चांदी 88 हजार रही। इस साल तो सोना जहां तक 9 माह से भी कम समय में 10 हजार रुपये तक महंगा हुआ है। वहीं, चांदी के दाम 15 हजार तक बढ़े हैं। वैसे चांदी की कीमत इस साल 22 हजार तक बढ़ चुकी है, लेकिन कीमत एक बार कम होने के बाद अब वापस बढ़ने लगी है।

निवेश के लिए खरा है सोना-चांदी
ऐसे में सोना और चांदी निवेश के लिए खरे साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि अपने जिले में रोज सोने और चांदी में लाखों का निवेश हो रहा है। बीते सालभर में सोने की कीमत से तो नए-नए रिकॉर्ड बनाने का काम किया हैं। इस बार जितनी तेजी से इसकी कीमत में इजाफा हो रहा है उतनी तेजी से कभी नहीं होता था।

Table of Contents

करीब पौने दो साल में 50 हजार वाला सोना 75 हजार के पार हो गया है, यानी कीमत में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल की ही बात करें, तो जनवरी में सोने की कीमत 65 हजार 300 रुपये थी, जो इस समय 75 हजार 200 हो गई है। वैसे इसके पहले सोना दो बार 77 हजार के करीब पहुंचा है।यह 77 हजार के आंकड़े को छू नहीं पाया है। मगर, अब संभावना जताई जा रही है कि इस बार धनतेरस और दीपावली से सोना 80 हजार हो सकता है। बीते साल धनतेरस के दौरान इसकी कीमत 63 से 64 हजार रुपये के करीब थी।

चांदी एक लाख तक होने की संभावना
जहां तक चांदी का सवाल है तो चांदी की कीमत साल की शुरुआत में 73 से 74 हजार रुपये किलो थी, जो इस समय 88 हजार पहुंच गई है। वैसे इसके पहले इसकी कीमत 97 हजार तक जा चुकी है।
इसकी कीमत एक लाख जाने की संभावना पहले ही थी। मगर, कीमत वापस कम होने लगी और बीते माह कीमत 82 हजार तक चली गई। अब वापस कीमत बढ़ते-बढ़ते 90 हजार तक पहुंच रही है। संभावना है कि इस बार दीपावली के पहले कीमत एक लाख तक जा सकती है।

YOU MAY ALSO LIKE