TodaysNews11/ झारखंड के जमशेदपुर में एक युवक ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने एसएसपी से मामले की जांच की मांग की है. उनका आरोप है कि सुसाइड नोट में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके घर वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
सुसाइड नोट लिखा. अपना दर्द बयां किया और फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मृतक के घर वालों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में सही से जांच नहीं कर रही. उनका कहना है कि सुसाइड नोट में साफ-साफ गर्लफ्रेंड और उसके घर वालों द्वारा टॉर्चर का जिक्र है. फिर उनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा?मृतक के घर वालों ने एसएसपी से मांग की है कि आरोपी गर्लफ्रेंड सहित उसके घर वालों से पूछताछ की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. घटना गुरुवार की है. यहां रहने वाले 26 वर्षीय विशाल सिंह ने घर में फांसी का फंदा बनाया. फिर उसमें झूल गया इससे उसकी मौत हो गई. विशाल टाटा स्टील परिसर में सिक्योरिटी गार्ड था. घर वालों ने जैसे ही विशाल का शव फंदे से लटका देखा को उनकी चीख निकल गई.
क्या लिखा सुसाइड नोट में?
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. विशाल के पास से सुसाइड नोट भी मिला. नोट लिखा था- मैं विशाल सिंह, मेरा मोहल्ले की लड़की से ग्यारह साल से प्रेम संबंध था. अब उसे कोई और मिल गया. उसने मुझे दो महीने से डिप्रेशन में डाल रखा है. मैं बहुत परेशान हूं. मुझे उसके घरवाले हमेशा कॉल कर गालियां व मारने की धमकी देते हैं. मैं जब शादी की बात करने गया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. वे रोज टॉर्चर करते हैं. इसलिए मैं दुनिया से दूर जा रहा हूं