Gift Shop छोटे जगह पर खोल के, महीना में कमाए हज़ारो रुपये।

Gift Shop जहां शादी, पार्टी, फंक्शन, विभिन्न त्यौहार आदि आते ही रहते हैं. ऐसे में लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को कुछ न कुछ उपहार देते हैं. और उपहार ऐसी चीज है जिसे कौन पसंद नहीं करता. हमारे देश में इसे एक व्यवहार के रूप में देखा जाता है. अतः यदि आपने अपना बिज़नेस शुरू करके पैसे कमाने का विचार बनाया है और बिज़नेस कौन सा शुरू करें इसके बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि  Gift shop खोलने का बिज़नेस आपके लिए बहुत मुनाफेदार हो सकता है क्योंकि गिफ्ट की मांग बाजार में साल भर बनी रहती है. इस बिज़नेस की शुरुआत आप कैसे कर सकते हैं. इसकी जानकारी आप हमारे इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

Gift Shop में कितना निवेश करना है,

Gift Shop
source by google

 

इसमें गिफ्ट शॉप ओपन करना चाहते हैं तो छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको लगभग ₹50000 से ₹100000 की आवश्यकता होगी वहीं बड़े स्तर पर बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹100000 से लेकर 2 लख रुपए तक की आवश्यकता होगी।

Gift Shop में कितना मुनाफा होगा,

आप किसी भी होलसेल मार्केट से स्टेशनरी की सामग्री खरीद सकते हैं। इस बिजनेस में आपको कितना margin मिलेगा इसका फिक्स अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन सभी प्रोडक्ट का एवरेज निकले तो 30% से लेकर 40% तक की कमाई आपको आराम से हो जाती है।

Gift Shop जगह एवं स्टोर की व्यवस्था,

source by google

 

दुकान ओपन करने के लिए आपको स्कूल कॉलेज के पास की जगह को चुनना होगा जहां पर बहुत ज्यादा कोचिंग इंस्टिट्यूट लाइब्रेरी आती है वहां पर स्टेशनरी की दुकान अच्छी चलती है आपको ऐसी जगह पर दुकान ओपन करने पर कस्टमर के लिए ज्यादा भटकना नहीं होता है दुकान के लिए करीब आपको 400 वर्ग मीटर की जगह की जरूरत होती है बड़े पैमाने पर अगर आप इस दुकान को शुरू करते हैं तो आपको इससे ज्यादा जगह की जरूरत होती है।

 मांग के अनुसार प्रोडक्ट का स्टॉक रखना,

मार्केट में डिमांड के अनुशार ही अपना प्रोडक्ट को अपने शॉप में रख सकते है

लाइसेंस,

पैकेजिंग एवंअपने स्टोर की मार्केटिंग करना आदि.

इन सभी चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है. जब आप ये सभी चीजें अच्छे से प्लानिंग के साथ करते जायेंगे, तो आप गिफ्ट स्टोर शुरू करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं. और आप इस बिज़नेस की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं.

 

ज्यादा बिज़नेस के बारे में जानने के लिए,  आगे पढ़े….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *