इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली पॉपुलर कंपनी BYD भारतीय बाजार में अगले महीने नई ईवी ला रही है, जिसका नाम BYD eMax 7 है। इसे कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक एमपीवी ई6 का नया और अपडेटेड अवतार कहा जा रहा है। 8 अक्टूबर 2024 को यह भारत में लॉन्च होगी और इससे पहले इसकी बीवाईडी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर 51,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू हो गई है। सबसे खास बात यह है कि बीवाईडी ईमैक्स 7 को प्री-बुक कराने वाले पहले 1000 ग्राहकों को 7kW या 3kW का चार्जर कॉम्पलिमेंट्री गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा।
BYD eMax 7 फीचर्स और सुरक्षा
इसमें 12.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो रोटेट फीचर के साथ आता है.यह कार भारत में बीवाईडी की पहली इलेक्ट्रिक कार e6 का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें फुल ग्लास रूफ, लेवल 2 ADAS सूट, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
BYD eMax 7 बैटरी और रेंज
BYD eMax 7 की बैटरी और रेंज की बात करें को माना जा रहा है कि इसमें 72kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 530 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। बाद बाकी इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो कि 201 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 310 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। कहा जा रहा है कि बीवाईडी ईमैक्स 7 को 30 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें बीवाईडी इंडिया फिलहाल भारतीय बाजार में ई6, ऐटो 3 और सील जैसी गाड़ियां बेचती हैं।