भागलपुर से दुमका वंदे भारत ट्रेन को , 15 सितंबर को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी..

TodaysNews11/दुमका : बाबा बासुकिनाथ की नगरी से सटे दुमका और बाबा अजैबीनाथ के शहर भागलपुर अब वंद भारत एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ने जा रहे हैं. जी हां. भागलपुर और दुमका के बीच पहली बार शुक्रवार (13 सितंबर) को देश की सबसे अत्याधुनिक और सुविधासंपन्न वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ी. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी, जिसका ठहराव दुमका स्टेशन पर भी होगा. शुक्रवार को इस ट्रेन का ट्रायल रन किया गया. इसके तहत यह ट्रेन भागलपुर से चली और दुमका स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद यह ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हो गई.

YOU MAY ALSO LIKE