TodaysNews11/ एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज 17 सितंबर को खेला जाएगा. जहां, भारतीय हॉकी टीम का सामना चीन से होगा. टीम इंडिया 6वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी, वहीं चीन की टीम पहली बार खिताबी मैच खेलेगी. सेमीफाइनल मैच में भारत ने साउथ कोरिया को पटखनी दी, उधर चीन की टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको भारत-चीन के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के बारे में बताते हैं कि आप इस महामुकाबले को कब-कहां और कितने बजे से देख सकते हैं.
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज 17 सितंबर को हुलुनबुइर सिटी के इनर मंगोलिया ऑटोनॉमस रीजन में खेला जाएगा.
भारत और चीन एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और चीन के बीच खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.
भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत का कैसा रहा है प्रदर्शन
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम अजेय रहते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. इसी टूर्नामेंट में जब भारत और चीन का आमना-सामना हुआ था, तब भारत ने मेजबान टीम को 3-0 से मात दी थी.
भारतीय मेंस हॉकी टीम
गोलकीपर्स: कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज कर्केरा.