आज रे करम गोसाईं घरे-दुआरे … प्रकृति पर्व करमा

TodaysNews11/Ranchi; प्रकृति पर्व करमा को झारखंड राज्य में धूम धाम से मनाया जाता है. यह पर्व भाइयों और बहनों के पवित्र प्रेम को दर्शाता है. इस दिन बहनें अपने भाईयों के सुख-समृद्धि और दीर्घायु होने की कामना करती हैं. इसके अलावा झारखंड के लोगों की परंपरा के अनुसार धान के खेत रोपने के बाद यह त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जिस प्रकार सरहुल में सखुआ फूल की पूजा की जाती है, उसी प्रकार करम में करम शाखा की भी पूजा की जाती है. करम पूजा के शुभ अवसर पर, अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, भाइयों और बहनों को करम त्योहार की शुभकामनाएं दें.
Happy Karma Puja 2024: प्रकृति पर्व करमा पूजा
प्रकृति पर्व करमा पूजा की सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. झारखण्ड की पहचान और संस्कृति के मूल में प्रकृति की पूजा है. हमारे आदिवासी भाई-बहन प्रकृति के संरक्षक रहे हैं. हमें मिलकर झारखण्ड को और हरा भरा बनाना है.

 

YOU MAY ALSO LIKE